Thursday, November 27, 2014

लहरों के हिलोंरों में



लहरों के हिलोंरों में
खेलती सी वो
कभी मुस्कुराती देखकर
उस भीगे से चाँद को
ओस की बूँदें
मानो बह सी रही थीं
उसके बदन पे
जैसे कह रही थीं
की आओ थोड़ा और करीब
कुछ और पास
ज़िन्दगी में मिले हैं
ये लम्हे कुछ ख़ास


लहरों के हिलोंरों में
खेलती सी वो
आँखों में जैसे
कोई चमक सी थी
अधूरी सी प्यास
मानो दमक रही थी
हवा भी बह रही थी
उसके मिलन में
जैसे उसे उड़ना हो
नीले गगन में

लहरों के हिलोंरों में
खेलती सी वो
ज़ुल्फ़ों में उसके
कुछ नशा सा था
धुंधला सा आस्मां
खुला सा था
वो धीमे से हंस रही हो जैसे
मन ही मन हमसे
कुछ कह रही हो जैसे
नहीं जानते थे
क्या चाहती थी वो
उन भीगे पलों में
क्यों खिलखिलाती  थी वो
पर आज भी करते हैं याद
उन लम्हों को
लहरों के हिलोंरों में
खेलती सी वो

Mystical Wanderer


1 comment:

  1. Nice poem, great cover photos.. Related to meaning of the poem.

    ReplyDelete