Thursday, November 13, 2014

क्यूंकि ज़िन्दगी जीने का नाम है

दिलदारी तो बहुत देखी
ना देखी बस खुद्दारी
खुद खुदा से बन बैठे
जब देखी उसकी यारी
वो दर्द वो प्यार
और फिर तकरार
शायरी तो तब से करते थे
ना कहते थे जब उनको यार
रूह तो तुम्हे दे दें
पर रूह का तुम करोगे क्या
खोखली सी एक बेजान आवाज़
सुन सकोगे उसका इकरार
वो दर्द वो ख़ुशी
आंसू फिर धीमी सी हसीं
ख़ुशी और गम तो यूँ ही आ जाते हैं
रूह पा जाने से और क्या पाते हैं
शायरी तो आपने कर दी
करा नहीं तो दीदार
उस एक हवा के झोंके से
भेजा था जिसमें ढेरो प्यार
हाँ खूब मिली होगी तुम्हे
वो महफ़िल और ख़ास मिज़ाज़
पर हम ना थे वहां
ना हम ना हमारा आगाज़
हम जानते हैं
की बहुत ख़ास नहीं हैं
हम आपके
इतना भी पास नहीं हैं
पर दो पल जो तुमसे
यूँ कह जाते हैं
मानो सारा गम
कहीं रह जाते हैं
थोड़ी सी ख़ुशी
थोड़ा सा प्यार
यही देना जानते हैं
आँखों में भर के प्यार
गर तुम्हे ये भी नहीं चाहिए
तो ना सही
हम तो अकेले ही रहते हैं
थोड़ा और सही
दुनिया आती जाती रहेगी इसी तरह
शायद फिर किसी दिन फिर मिलें
किसी तरह
फिर कुछ पल मिल कर कश लेंगे
फिर उन दो पलों में थोड़ा हंस लेंगे
आखिर ज़िन्दगी जीने का ही तो नाम है
 और यकीन मानिए
खुश रहना और करना
यही हमारा काम है






No comments:

Post a Comment