शायद उस खुदा को भी नहीं
मोक्ष का इंतज़ार किसे है
जब मौत का वक़्त पता ही नहीं
हर सांस में जी लेते हैं
हर सांस में मर जाते
उस एक पल में शायद
हर ख़ुशी हर गम हैं पाते
अपना तो मुझे तुम कर लोगे
शायद दोस्त भी बन जाओगे कभी
दोस्ती की वो प्यारी सी डोर
जब बंध ही गयी है अभी
और शायद हम दोनों के कई शौक हैं
पर पाक सा दिल नहीं मिलता हर बार
एक छोटी सी दुनिया बीच बाजार
तुम और तुम्हारा कहना यार
सच्चे दोस्त आजकल मिलते कहाँ हैं
वो छोटे से सपने अब खिलते कहाँ हैं
गर मान ही लिया है तुमने हमे दोस्त
तो हम भी कम नहीं
न निभा पाएं ये दोस्ती हमेशा
इतना हम में भी दम नहीं
वो ठोकरें वो प्यार
वो रास्ते और दीवार
सब प्यार करने का दम रखते हैं
आपको क्या लगता है
बस आप ही दोस्ती की हिम्मत रखते हैं
अजी हाथ तो मिलाइये
एक कदम तो उठाइये
जहाँ चाहेंगे
हमें वहीँ पाएंगे
वो चाँद की भीनी चांदनी
से दुनिया भर जायेंगे
Written By - Mystical Wanderer
No comments:
Post a Comment