ये तो आँखों से छलकता है
लाख मुस्कुराएं तब भी
रुंधे गले में अटकता है
एक पहर मौत से जीते हैं
एक पहर गुज़रे पल सीते हैं
कभी गुनगुनाते हैं वो दर्द भरे गीत
कभी बिन बात फफकते हैं
कभी बेबस से एक टूक देखते हैं
उस दबी सी चीख को
और फिर अचानक
यूँ ही सुबकते हैं
हाँ कभी मुस्कुरा भी देते हैं
आखिर लोग प्यार को तरसते हैं
इस दर्द को कैसे छुपाएं
लाख मुस्कुराएं तब भी
कुछ लम्हे मैं में ही सुलगते हैं
कुछ पल थे जब हम जीते थे
कुछ पल ये हैं
जब हम हर पल मरते हैं
कभी गीले बदन पर
आंसू भी देखा करते हैं
कभी आंसू भरे चेहरे को
पानी से धुंधला करते हैं
उन आँखों को कैसे समझाएं
जो हम अब भी देखा करते हैं
घरोंदों के सपने आँखों में भर
वो आज भी हमें
यूँ ही देखा करते हैं
पर वो भी तो अक्स हैं उन लम्हों के
जो यादों में अक्सर सताया करते हैं
उस दर्द को कैसे छुपाएं
साड़ी उम्र लगा दी हमने
लोग मोहब्बत में कुछ ऐसा पड़ते हैं
दौलत, रुतबा, खुद और खानदान
उस इश्क़ में यूँ क़ुर्बान करते हैं
खुद की खबर नहीं रहती
लोग इश्क़ जब करते हैं
घर छूट जाये इश्क़ उन राहों में
क़िस्मत से रुस्वा करते हैं
ज़िन्दगी की आबरू नहीं रहती
लोग कुछ ऐसी मोहब्बत करते हैं
उस दर्द को कैसे छुपाएं
जब खुद की परवाह ही नहीं करते हैं
लाख मुस्कुराएं तब भी
वो लम्हे आंसुओं में छलकते हैं
Written by - Mystical Wanderer
No comments:
Post a Comment