हाँ देखे मैंने
वो दौड़ते अरमान
वो भीगे सपने
वो दिल दहला देने वाले
कुछ पलों के अपने
दरिया में डूबती नाव
रेत पे दौड़ते सांप
जंगल की अँधेरी raat
समुन्दर का वो खौफ
हाँ देखे हैं मैंने
वो दौड़ते अरमान
वो मुस्कुराते चीते
मौत को खींचे
वो बादल की आवाज़
वो बारिश जैसे तेज़ाब
सागर में भभकती आग
वो आँखों में सैलाब
रातों में शबाब
हाँ देखे हैं मैंने
वो दौड़ते अरमान
गुनगुनाते ततैये
उस दर्द को लिए
मौत से बत्तर ज़िन्दगी
खोई राहें और आवारगी
वो दर्द भरी क़रर्राह
वो जबरन निकाह
खोई सी एक निगाह
हाँ देखे मैंने
वो दौड़ते अरमान
जिस्म पे वो लाल निशाँ
कानों को चीरते बयान
वो जिस्म की नुमाइश
डूबती सी ख्वाहिश
पानी से फूली लाश
आँखों में काश
जैसे न बुझी हो - कोई प्यास
हाँ देखे मैंने
वो दौड़ते अरमान
वो भीगे सपने
वो दिल देखला देने वाले
कुछ पलों के अपने
Written by - Mystical Wanderer
No comments:
Post a Comment