उस अँधेरी सी चौखट
की छोटी सी मुस्कान
घर में लगा है दरवाज़ा
मोहल्ले की आन
अब तो मुझे
कोई देख नहीं पायेगा
जो भी झांकेगा
वापस लौट जायेगा
अब मई चैन से सोऊंगा
और मेरे बच्चे भी तो होंगे
और फिर उनकी भी तो शादी करनी होगी
तब मई नयी दीवार बनाऊंगा
एक नया दरवाज़ा लाऊंगा
कल तक हम खुले में सोते थे
खुले आम जीते मरते थे
खुले में रोते थे
तब आंसू गिराने को दीवार नहीं थी
कभी कभी तो इसी बात पे रोते थे
पर अब दरवाज़ा आ गया है
अब रोने में मज़ा भी आएगा
खुल कर रोऊंगा आज
लेन - देन सब बाद में देखा जायेगा
जब रो- हंस के थक जाऊंगा
तो फिर खूब नाम कमाऊँगा
इतने पैसे कमाऊँगा
और सब को जलाउंगा
तब मैं नयी दीवार बनाऊंगा
एक नया दरवाज़ा लाऊंगा
अरे अरे ये क्या
ये बारिश कहाँ से आ गयी
अरे गीली चौखट थी
ये आंधी कहाँ से चा गयी
क्या करूँगा मैं अब
कैसे ये बात बताऊंगा
टूट गया है मेरा दरवाज़ा
अब तो मैं रो भी न पाउँगा
कितनी अच्छी थी न वो चौखट
इतनी मुश्किल से बानी थी
उसके बिना ना जी सकूंगा
ना मर पाउँगा
अब मैं उसका वो प्यार
कैसे भूल पाउँगा
अब मैं नयी दीवार बनाऊंगा
एक नया दरवाज़ा लाऊंगा
Mystical Wanderer
No comments:
Post a Comment