अरे सुनो
बताओ तो
वक़्त क्या हुआ है
क्या हम इसे जियें
ये कोई माँ की दुआ है
अरे ये तो रो रहा है
सड़क के किनारे
क्यों खो रहा है
इसे तो खुश होना चाहिए
ये आज़ाद है
पर इसके
कई भाग हैं
कुछ भाग तो भूखे भी हैं
कुछ में दर्द भरा है
हाँ कुछ में है खुशहाली
पर सभी चाहते हैं हरयाली
आखिर ये कैसी छटा है
वक़्त की ये कैसी खता है
अब हमें कोई रोता अच्छा नहीं लगता
अरे वक़्त तू नहीं है
एक अच्छा प्रवक्ता
अच्छा वक्ता बनना है
तो पहले बनो अच्छा श्रोता
सदियों से
यही तो है होता
सुनो उनकी
जो तुम्हे चलाते हैं
झूठे वादे करते हैं
झूठी कसमें कहते हैं
अरे तुम रट क्यों हो
थोड़ी रौशनी ही तो कम है
बाज़ार में देखो
कितने रंग हैं
क्या??
तुम वो रंग पा नहीं सकते
इतने शोर में
कुछ गा नहीं सकते
अरे छोड़ो
गाने में क्या रखा है
उस दुकान में देखो
वहाँ एक टी.वी रखा है
उसमें तो सब दिखता है
वो दुनिया वो गाने
सब बिकता है
हाँ तुम उसे खरीद नहीं सकते
पर हाँ
तुम देख सकते हो
लेकिन रुको
उसे ज़्यादा देर मत देखना
वो जेल भी भिजवा सकते हैं
क्यूंकि उसे कहते हैं घूरना
फिर अगर कल को कोई
आई गयी हो गयी
तो देखो सब क्या कहेंगे
कहेंगे तुम चोर हो
अरे
तुम्हें गुलाम कर लेंगे
अरे अरे
रो क्यों रहे हो
देखो वो कुछ लोग आ रहे हैं
जानते हो वो कौन हैं?
वो तुम्हारे लिए ही आ रहे हैं
इन्हें मिलें हैं
ढेरो पैसे
ये तुम्हारी
किस्मत बदलेंगे
देखो कैसे
ये तुम्हें पढ़ाएंगे लिखाएँगे
ये तुम्हें
एक अच्छा वक़्त बनाएंगे
कल ये तुम्हें काम भी देंगे
देखो
अब ये तुमको रंग देंगे
पर ये क्या
ये तो कहीं और जा रहे हैं
बंद शीशों के पीछे
ये क्या छुपा रहे हैं
रुको
तुम इनसे भीख नहीं मांग सकते
ये ही हैं वो
जो देते हैं तुम्हें धोखे
इन्होने तुम्हें
कुछ और बनाना था
पर क्या करें जनाब
उन्हें राष्ट्र संवारो सम्मलेन
में जो जाना था
पर तुम दिल छोटा मत करो
देखो तुम कुछ भी करो
बस तुम्हें रोना नहीं है
तुम्हें इन राहों पर
खोना नहीं है
अच्छा एक काम करो
ये लो कुछ रुपिये
कुछ काम करो
भीख माँगना अच्छी बात नहीं
अब तुम कुछ आराम करो
कल सुबह
बाजार में निकल जाना
वहीँ होता है
बड़े लोगों का
आना जाना
वहीँ जा कर कुछ देखना
कुछ काम माँगना
कुछ पूछना
ऐसा ना हो
की कल तुम भी सड़क पर हो
देखो मैंने कुछ रूपए दिए हैं
अब तुम सड़क पर मत सो
अरे ये क्या
तुम ज़रूर कुछ गलत खरीदोगे
मेरे मेहनत के पैसे को
नशे में खो दोगे
नहीं, वापिस करो ये पैसा
तुम्हारा वक़्त ही है ऐसा
मैं कुछ नहीं कर सकता
अरे मई नहीं हूँ
कोई प्रवक्ता
जाओ
मेरा वक़्त जाया मत करो
मुझे कहीं जाना है
ये सब नाटक
यहां मत करो
अरे सुनो
बताओ तो
वक़्त क्या हुआ है
क्या हम इसे जियें
ये कोई माँ की दुआ है
Written by - Mystical Wanderer