ये धुंधला सा आस्मां
ये धुंधला सा आस्मां
वो ढेरो तारे
तुम्हारे ही हैं
ये दुनिया हम सारे
वह खिलखिलाती सी धूप
वो मुस्कुराती चांदनी
ओस में लिपटे फूल
वह शाम की सादगी
वो लफ़्ज़ों का चुपके से आना
वह लबों का गुनगुनाना
जुगनुओं की चमकती बारिश
खनखनाती हवा की भोली साज़िश
वो दबी सी हसीं और खुद से बातें
वो मीठी सी चाहत, ढेरों मुलाकातें
तुम्हारे ही हैं वो दिन वो रातें
कहते थे लोग सब बदलता है
इश्क़ भी कहाँ हमेशा चलता है
मांगते थे दुआ हम सौ बार
सिर्फ तुम्हे और तुम्हारा प्यार
खुद खुद से
बन बैठे थे जैसे
वो वक़्त और तुम
सब अपना था कैसे
नहीं जानते थे
की वक़्त इस मोड़ ले आएगा
जी भी न सकेंगे
मार भी ना पायेगा
शायद उस लम्बे जाड़े से पहले
पतझड़ इस बार भी ज़रूर आएगा
तुम ही बताओ कल का सवेरा
नया क्या लाएगा
क्या तुम आओगे फिर इक बार
वो आँखों में चमक
लफ़्ज़ों में प्यार
वो जुबां पे तुम्हारे
हर वक़्त हमारा नाम
वो बाँहों में तुम्हारी
रहना सुबह शाम
ये धुंधली सी यादें
वह ढेरो सपने
तुम्हारे ही हैं
हम, तुम्हारे अपने
- mystical wanderer

No comments:
Post a Comment