Wednesday, April 8, 2015

बूँद की फितरत है वो गिरती जाती है


इक बूँद जब निकलती है बादल से कभी
खुद को तनहा पाती है तभी
उछलते कूदते गाते सहमते
वो गिरती जाती है
गिरती जाती है
बादल की आवाज़
उसे हर जगह आती है

बादल पुकारता है
अपनी बूँद को
कहता है मत जा
कहीं दूर तू
पर बूँद चाह के भी
नहीं लौट पाती है
बूँद की फितरत है
वो गिरती जाती है

मुसीबतें काम नहीं है
गिरने में भी
ये बात बूँद भी जानती है
बादल की गोद की याद
उसे हर जगह आती है
पर बूँद की किस्मत है गिरना
ये बात वो जानती है
उसे ये सब है करना
वो बादल को समझाती है

बादल बूँद को कहता है
तू पथ्थर की बानी है
मेरी प्यारी बच्ची बूँद
तू क्यों ये सब चाहती है?

बर्फ से निकली ठंडी बूँद
गर्म हो जाती है
जैसे कोई आग
बूँद की बनी हो

वो छलकती देखती है
ये कैसी रीती है
गिरने में भी है मज़ा
ये दुनिया क्यों नहीं जानती है
पर सब कुछ गिरा तो
बूँद बूँद नहीं रहेगी
बादल में ही रही
तो बादल कैसे बनेगी

उसका मुकद्दर उसकी चाहत
गिरने के अलावा कुछ नहीं
गिरी नहीं तो ज़िन्दगी
का मतलब कुछ नहीं

हाँ इक दिन लौटना है
बादल से निकली उस बूँद को
फिर इक बार बादल बनना है
मगर मंज़िल अभी दूर है
और अभी है उसे गिरना
रो कर या हंस कर
उस दुनिया को समझना
दिक्ततें आएंगी ज़रूर
पर वो ही तो है परखना
बादल की याद के साथ
बादल तक पहुंचना

बादल सब समझता है
पर फिर भी कड़कड़ाता है
मेरी प्यारी बच्ची बूँद
ये कैसा नाता है
ये कैसा नाता है

-सुरभि रोहेरा 





2 comments:

  1. Sweetly written.. Every bit of it can be felt. "Badal Jarur Samjhega". All the Best.

    ReplyDelete